संभल, मार्च 8 -- समाज हित संरक्षण समिति के बैनर तले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में गन्ना मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाला। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया। अध्यक्ष महंत भगवानदास शर्मा ने बताया कि यूपी सरकार द्वारा इस साल गन्ना मूल्य में वृद्धि न कर गन्ना किसानों के साथ अन्याय किया है। गन्ना मूल्य में वृद्धि करने की मांग को लेकर एक दिवसीय अनशन भी किया गया था। अब मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गन्ना का मूल्य बढ़ाए जाने की मांग की गई है। इस दौरान चौधरी हरपाल सिंह, विकट सिंह, रिंकू सिंह, मुख्तयार सिंह, ओमप्रकाश, जोगेंद्र, अरुण एडवोकेट, नितिन शर्मा एडवोकेट, राजीव शर्मा, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...