एटा, अक्टूबर 13 -- सोमवार को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलक्ट्रेट धरनास्थल के बाहर पार्क में सामाजिक संगठन आपकी आवाज के नेतृत्व में आशा, संगिनी ने प्रदर्शन किया। आशा, संगिनी के प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी से पूरा परिसर गूंज उठा। करीब एक घंटे तक आशा, संगिनी ने कलक्ट्रेट धरनास्थल पर मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम सदर विपिन कुमार मोरल ने पहुंचकर आशा, संगिनी की समस्याओं को सुना। समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। सामाजिक संगठन आपकी आवाज प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा देवी के नेतृत्व में सैकड़ों आशा, संगिनी ने कलक्ट्रेट धरनास्थल के बाहर स्थित पार्क में सोमवार सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू किया। धरना प्रदर्शन के दौरान आशा, संगिनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतर आयी। उन्होंने जिलाधिकारी आवास के सामने सड़क पर जाम लगाते हुए नारेबाजी ...