शामली, मार्च 13 -- बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने सभी को होली के पर्व की बधाई देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को उत्साह पूर्वक मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि होली खुशियों व रंगों का त्योहार है इसको सबको मिलकर मनाना चाहिए। डीएम ने शामली महोत्सव के चार दिवसीय सफल आयोजन को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने उपस्थित सभी को होली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि होली का पर्व प्रेम का पर्व है जो सीख देता है कि बुराईयों का अन्त कर अच्छाईयों की ओर अग्रसर हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों को होली के पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।...