जौनपुर, अप्रैल 17 -- जौनपुर, संवाददाता। कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को सैकड़ों कांग्रेसी कलक्ट्रेट परिसर में पहुंच प्रदर्शन किए। नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। आरोप पत्र वापस लिए जाने की मांग करते हुए कांग्रेसियों ने धरना दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद सिंह ने कहा कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बदले की भावना से ग्रसित होकर केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी ने गलत तरीके से चार्जशीट दाखिल कर कार्रवाई कर रही है। यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। जिस परिवार ने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया, अपने प्रियजनों को शहीद होते देखा, उसी परिवार के सदस्यों को राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते दबाने...