एटा, नवम्बर 19 -- नगर पालिका परिषद एटा ने स्वच्छता एवं नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुधवार को कलक्ट्रेट गेट संख्या-2 पर 8 सीटर शौचालय एवं गार्ड रूम का लोकार्पण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, डीएम प्रेमरंजन सिंह ने संयुक्त रूप से शौचालय एवं गार्ड रूम का उद्घाटन किया। ड्यूटी पर कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को गार्ड रूम का निर्माण होने से सभी मौसम में सहूलियत मिलेगी। डीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप जिले में नागरिक सुविधाओं को निरंतर बढ़ाया जा रहा है। पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज गुप्ता (एडवोकेट), एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश, अपर उप जिलाधिकारी एवं ईओ सतीश कुमार, अपर उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह सहित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...