मुजफ्फर नगर, फरवरी 16 -- कलक्ट्रेट में आवारा कुत्तों ने हमला कर एक युवक को लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगा ने आवारा कुत्तों को खदेडकर युवक की जान बचाई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। शहर में कई स्थानों पर आवारा कुत्तों को जबरदस्त आंतक है। रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आवारा कुत्तों ने एक युवक पर हमला कर दिया। रविवार को सदर बाजार में मातेश्वरी फोटो स्टेट की दुकान पर काम करने वाला राजीव डीएम कार्यालय के बाहर से गुजर रहा था। तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। आवारा कुत्तों ने राजीव के दोनों पैरों में कई स्थानों पर दांत गड़ा दिए। उसके शोर मचाने पर वहां पहुंचे कुछ लोगों ने आवारा कुत्तों को खदेड़ दिया। कुछ समय आराम कराने के बाद उसे अस्पताल भिजवा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...