शामली, अप्रैल 8 -- विकास भवन शामली में सोमवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के विभिन्न विभागों के कार्यालय भवन निर्माण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से अपने कार्यालय भवन के निर्माण की प्रगति के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देशित किया। जिन-जिन विभागों की जिस भी स्तर पर कार्रवाई होनी है उसको पूर्ण कराते हुए अपने-अपने भवन निर्माण की प्रगति को बढ़ाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि सभी के पास अपने कार्यालय सुनिश्चित हो सके। बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो।बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्ट्रेट और विकास भवन के निर्माण में धीमी प्रगति को लेकर संबंधित कार्यदाई संस...