मिर्जापुर, दिसम्बर 2 -- मिर्जापुर। कलक्ट्रेट के वरिष्ठ सहायक अनिल श्रीवास्तव अपनी 37 वर्ष की सेवा प्रदान करने के बाद 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो गए। उनको मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। कलक्ट्रेट में राजस्व परिषद के नियमावली के बारे में गजेटियर कहे जाने वाले अनिल श्रीवास्तव के विदाई समारोह में अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार सिंह ने कहा अनिल श्रीवास्तव की राजस्व मामलों के नियमावलियों में इनकी अच्छी पकड़ रही है। वह काफी निष्ठापूर्वक कार्य किए। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता ने भी अनिल श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना की। नगर मजिस्ट्रेट ने अनुभवी और मेहनती कर्मचारी बताया। इस मौके पर तहसील लालगंज के प्रशासनिक अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, अलमबदा सिंह, सीमा, कलक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष बृजेश सिंह, नाजिर ...