मेरठ, जुलाई 15 -- कलक्ट्रेट के युवा कर्मचारी इशांत सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह करीब 30 वर्ष के थे। कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। डीएम डा.वीके सिंह, सभी एडीएम ने उनके तहसील परिसर स्थित आवास पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। कलक्ट्रेट कर्मचारी शुभम शर्मा ने बताया कि इशांत सिंह सोमवार सुबह बाथरूम गए। वहां हार्ट अटैक आ गया। जब बाथरूम से बाहर नहीं आए तो परिजनों ने देखा कि इशांत फर्श पर गिरे थे। पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से बाथरूम का दरवाजा खुलवाकर किसी तरह बाहर निकाला। उन्होंने पत्नी से बताया कि सीने में बहुत दर्द हो रहा है। परिजन आसपास के लोगों के साथ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके सहयोगी शकील अहमद का कहना है कि आठ दिन बाद इशांत का जन्मदिन था। पांच साल पहले शादी हुई थी। ई...