शामली, दिसम्बर 16 -- आसमान से गिरे खजूर पर लटके वाली कहावत शामली निर्माणाधीन कलक्ट्रेट के मुख्य नहर पटरी मार्ग के निर्माण को काफी प्रयासों के बाद शासन से 19 करोड़ बजट स्वीकृत हो गया लेकिन अब पेड़ कटान को लेकर पेंच फंस गया है। निर्माण के दायरे में आने वाले पेड़ कटान से पहले वन विभाग ने करीब आठ हेक्टेयर भूमि प्रशासन से उपलब्ध कराने की मांग की है लेकिन अभी तक जमीन नहीं मिल पायी है। प्रशासन ने भूमि का जो प्रस्ताव दिया था वह शासन से निरस्त हो गया है। लंबे इंतजार के बाद शासन से पूर्वी युमुना नहर पटरी मार्ग पर गांव भैसवाल पुल से मेरठ करनाल हाईवे तक सड़क का चौडीकरण और निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है। 19 करोड़ की लागत से सात किलोमीटर लंबे और सात मीटर चौड़े इस मार्ग का निर्माण किया जायेगा, लेकिन उक्त नहर पटरी मार्ग पर सैकड़ों पेड़ दायरे में आ र...