एटा, फरवरी 18 -- जलेसर की घुंघरू घंटी देश ही नहीं विदेशों में भी जिले को पहचान दिला रही है। जिले में भी इसके व्यापक प्रचार-प्रसार व बिक्री के लिए प्रशासनिक अधिकारी पहल कर रहे हैं। जल्द ही कलक्ट्रेट व विकास भवन में घुंघरू-घंटी के अधिकृत बिक्री केंद्र खोले जाएंगे। अच्छी बिक्री होने पर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी आउटलेट खोले जाएंगे। सोमवार को सीडीओ नागेन्द्र नारायण मिश्र ने जिला उद्योग उपायुक्त प्रेमकांत सिंह को जलेसर के घुंघरू-घंटी उद्योग के व्यापक प्रचार-प्रसार व बिक्री के लिए विकास भवन व कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकृत आउटलेट खोलने के निर्देश दिए, जिससे कलेक्ट्रेट व विकास भवन आने वाले लोगों को घुंघरू घंटी उद्योग के बारे में सही तरीके से जानकारी हो सके। साथ ही लोग अधिकृत आउटलेट के माध्यम से जलेसर में बने पीतल के उत्पाद उचित दामों पर खरीद सकें...