शामली, जून 23 -- कलक्ट्रेट स्थित पार्किंग में खड़ी कार में बैठे एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। करीब डेढ़ घंटे बाद आए बेटे ने कार खोली तो बुजुर्ग अचेत अवस्था में पड़ा मिला। बुजुर्ग को सीपीआर दी गई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। आनन फानन में बुजुर्ग को गंगा निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बंद गाड़ी में बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थानाभवन क्षेत्र के गांव अहमदपुर निवासी 65 वर्षीय सतेन्द्र सोमवार को अपने पुत्र प्रक्षित के साथ शामली कलक्ट्रेट में एक जमीन का बैनामा कराने के लिए आए थे। बताया रहा है कि पुत्र प्रक्षित कार को पार्किंग में खड़ी करके कागजी कार्यवाही करने के लिए वकील के यहां चला गया और पिता गाड़ी में बैठे रहे। करीब डेढ़ ...