कौशाम्बी, फरवरी 18 -- मांगों को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करने जा रहे शिक्षकों को देख सोमवार की शाम कलक्ट्रेट का गेट बंद कर दिया गया। इससे नाराज शिक्षक गेट पर ही धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। बाद में डीएम ने उनको भीतर बुलाकर समस्या सुनी। साथ में समाधान का आश्वासन भी दिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को मंझनपुर बीआरसी में शिक्षकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए संगठन जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शासन के निर्देशों का पालन कर सभी कार्य संपादित कर रहे हैं। अपार आईडी बनाने का काम भी पूरी ईमानदारी के साथ किया जा रहा है। तकनीकी कारणों से कई जगह अपार आईडी बनाने में दिक्कत आ रही है। तकनीकी समस्याओं का समाधान करने के बजाए अधिकारियों ने 35 विद्यालयों के सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया ...