अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़। उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ, जनपद शाखा अलीगढ़ की बैठक में शुक्रवार को सर्वसम्मति से मनोज कुमार कश्यप को जिलाध्यक्ष एवं वीरेश कुमार को जिला मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया। इसके साथ ही नरेश कुमार तिवारी को जिला संरक्षक और हुकम सिंह बघेल को जिला सलाहकार के रूप में दायित्व सौंपा गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि महासंघ की यह पहल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के संगठित स्वरूप को नई ऊर्जा प्रदान करेगी और भविष्य में जिले में कर्मचारियों की आवाज को और अधिक प्रभावी तरीके से उठाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...