आगरा, सितम्बर 18 -- शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने सुरक्षा के पहरे में रहने वाले कलक्ट्रेट परिसर को भी नहीं बख्शा। कलक्ट्रेट स्थित कर्मचारी संघ के कार्यालय से सामान चुरा ले गए। इस मामले में थाना नाई की मंडी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कलक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ का कार्यालय है। ये एनआईसी के पास बना हुआ है। कलक्ट्रेट के नाजिर और कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुलीचंद शर्मा ने बताया कार्यालय से तीन कूलर और दो कुर्सी चोरी हो गए हैं। इससे पहले सरकारी फाइलें और दस्तावेज चोरी होने के मामले तो प्रकाश में आते रहे हैं, लेकिन इस तरह का सामान चोरी होने की ये पहली घटना है। कलक्ट्रेट के कर्मचारियों का कहना है कि संघ कार्यालय से चोरी गया सामान ज्यादा कीमती नहीं है, लेकिन बड़ी बात ये है कि इस कार्...