एटा, अप्रैल 21 -- एसडीएम कोर्ट के स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं की बैठक हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट के स्थानांतरण का विरोध किया। बैठक में एडवोकेट वेलफेयर फंड के सदस्य मोहम्मद इरफान एडवोकेट ने कहा कि अधिकांश अधिवक्ता कलेक्ट बार एसोसिएशन के सदस्य हैं। कलक्ट्रेट परिसर में बैठकर वकालत करते हैं। एसडीएम कोर्ट में फौजदारी वाद जो शांति भंग के मुकदमें आते हैं। एसडीएम कोर्ट को तहसील में भेज दिया गया। इससे काफी परेशानी होगी। शहर में इतना ट्रैफिक रहता है। ऐसे में वहां तक पहुंचने में परेशानी होगी। एसडीएम कोर्ट कलक्ट्रेट परिसर में वापस लाने की मांग की है। बैठक में मनोज यादव एडवोकेट, मुकेश पाल एडवोकेट, राघवेंद्र यादव एडवोकेट, देवेंद्र कुमार राजपूत एडवोकेट, पुष्पेंद्र, जितेंद्र अधिवक्तागढ़ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...