शामली, जुलाई 12 -- करीब एक साल से अधर में लटका नवीन कलक्ट्रेट भवन एवं विकास भवन की तीसरी मंजिल निर्माण प्रारंभ होने का मामला लंबा खींचता जा रहा है। शासन से रिवाइज स्टीमेट का बजट जारी होने के बाद निर्माण दायी संस्था द्वारा जो टेंडर निकाले गए थे वो निरस्त कर दिए गए है। राज्य निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता संतोष पांडेय ने बताया दोनों के टेंडरों की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जायेगी। भैंसवाल एवं गोहरनी के जंगल में करीब छह साल पहले कलक्ट्रेट एवं विकास भवन का निर्माण प्रारंभ किया गया था। इसके करीब दो साल बाद विकास भवन का प्रथम एवं द्वितीय तल निर्माण पूरा हो गया लेकिन तीसरी मंजिल का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ। बजट के कारण निर्माण रोक दिया गया था। उस समय द्वितीय तल के भवनों का निर्माण पूरा होने के कारण सीडीओ दफ्तर समेत कई कार्यालय इस भवन में शिफ्ट ...