बलिया, जून 17 -- बलिया, संवाददाता। लम्बे समय से एक ही जगह पर जमे कर्मचारियों को डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने हटा दिया है। उन्होंने अलग-अलग तहसीलों में अलग-अलग कार्यो की जिम्मेदारी सौंपी है। इस कार्रवाई के बाद से कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट में तैनात तीन प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 54 का तबादला किया है। इनमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रधान सहायक, राजस्व लिपिक, पेशकार, कनिष्ठ सहायक, एलबीसी शामिल है। उन्होंने सदर तहसील के पांच, सिकन्दरपुर के दो, रसड़ा के चार तथा बांसडीह, बेल्थरारोड व बैरिया के तीन-तीन कर्मचारी शामिल है। बताया जाता है कि कलक्ट्रेट में कुछ पद नहीं होने के बाद भी कुछ कर्मचारी वर्षो से 'जुगाड़ के बुते जमे हुए थे। कुछ ऐसे भी थे जिनकी मूल तैनाती किसी तहसील में थी, लेकिन वह सम्बंद्ध होकर काम कर रहे थे। ...