मैनपुरी, नवम्बर 14 -- भोगांव। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला सहकारी बैंक के उपसभापति कलक्टर सिंह राजपूत के निधन पर जीटी रोड स्थित भाजपा कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने अपना सच्चा व समर्पित सिपाही खो दिया है, जिसकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। शोकसभा में जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद तोमर, चेयरमैन नेहा तिवारी, प्रतिनिधि आशीष तिवारी, सुनील राजपूत, सुरेंद्र शंखवार, महाराज सिंह लोधी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर, विमल कुमार, राजीव पांडेय, दीपू दुबे, आस्तेंद्र गुप्ता, कमलेश अग्निहोत्री, पुनीत चौहान, मुकेश अग्निहोत्री, गौरव शाक्य, गौतम कठेरिया, राकेश मिश्रा, सर्वेश मिश्रा उर्फ फौजी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने दिव...