देवघर, फरवरी 22 -- देवघर। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ मनोकामना लिंग बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य व आकर्षक शिव बारात झारखंड सरकार पर्यटन विभाग द्वारा निकाला जाएगा। झारखंड सरकार पर्यटन विभाग द्वारा शिवरात्रि महोत्सव समिति देवघर को बाबानगरी में भव्य व आकर्षक शिव बारात निकालने का जिम्मा दिया गया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाले शिव बारात की झांकियों के निर्माण का कार्य कलाकारों द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है। देवघर के प्रसिद्ध कलाकार मार्कण्डेय जजवाड़े उर्फ पुटरु की अगुवाई में द्वादश ज्योर्तिलिंग की प्रतिकृति सहित मुख्य आकर्षण की कलाकृतियां तैयार की जा रही है। शिव बारात में हापिया हूप व कलकासुर मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। जिसे तैयार करने में स्थानीय कलाकार दिन-रात लगे हुए हैं। ...