मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बाढ़ से बेहाल क्षेत्र के लोगों के लिए अब गड़ई नदी का पानी कलकलिया नदी के किनारे बसे गांवों के किसानों को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है। गुरुवार को कलकलिया नदी बाढ़ नियंत्रण संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट किसानों ने उपजिलाधिकारी चुनार से मिलकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मांग कि है कि सिंचाई विभाग की उस योजना को तुरंत रद्द किया जाए, जिसके तहत गड़ई नदी (अहरौरा बांध) के पानी को कलकलिया नदी में मोड़ने की तैयारी की जा रही है। समिति के संयोजक, डॉ. विजय सिंह ने बताया कि थोड़ा सा भी बारिश होने पर कलकलिया नदी कहर बरपाती है। इसके किनारे स्थित करीब 50 गांवों में हजारों एकड़ खेत पानी में डूब जाते हैं। जिससे किसानों की फसलें बर्वाद हो जाती हैं। सिंचाई विभाग की इस नई योजना ने किसानों के गुस्से को भड़का दिया है। उन...