जौनपुर, दिसम्बर 16 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। पैसे की मांग करते करते अम्बेश कुमार इतना अंधा हुआ कि उसे सही और गलत की परख करने की क्षमता ही नहीं रही। उसने अपने वृद्ध मां-बाप को लोढ़ से मारकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में जब गलती का अहसास हुआ तो खुद को बचाने के लिए साक्ष्य छिपाने का षड्यंत्र रच डाला। पुलिस ने पकड़ा तो एक-एक कर पूरी कहानी पता चली गई। पुलिस की अब तक की जांच और पूछताछ में पता चला कि जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी श्यामबहादुर रेलवे में लोकोपायलट थे। सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी पत्नी बबीता देवी के साथ घर पर रहते थे। तीन बेटी और एक बेटे में तीनों बेटियों की शादी कर दिए थे। बेटा नौकरी के सिलसिले में कलकत्ता रहता था। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले ही उसने कलकत्ता में प्रेम विवाह कर लिया। इसकी जानकारी जब श्याम बहादुर क...