सिद्धार्थ, फरवरी 12 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव का समापन सोमवार देर रात श्याम संकीर्तन के साथ हुआ। कार्यक्रम में कलकत्ता और गोरखपुर से आए कलाकारों ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलकत्ता से आए कलाकार सौरभ शर्मा ने बड़ी दूर से मैं आया तेरे द्वार सांवरे भजन गाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। गोरखपुर की शिप्रा सलोनी और राज पांडेय के भजनों ने भी वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने श्याम संकीर्तन को भक्ति और श्रद्धा का प्रमुख माध्यम बताते हुए कहा कि यह समाज में प्रेम और एकता का संदेश देता है। इटवा के चेयरमैन विकास जायसवाल ने भी सत्संग को भक्ति का महत्वपूर्ण पर्व बताया और ऐसे आयोजनों की निरंतरत...