वाराणसी, अप्रैल 8 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के अधिकारी जानबूझकर दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक नहीं बुला रहे। वह अपनी कलई खुलने से डर रहे हैं। इसलिए अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की व्यस्तता बताकर इसे टाल रहे हैं। नियमतः विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए यह बैठक हर तीन महीने पर होनी चाहिए। वीरेंद्र सिंह सोमवार को टैगौर टाउन (अर्दली बाजार) स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाराणसी में लंबे समय से 'दिशा' की बैठक नहीं हुई है। मैंने इस संबंध में पांच पत्र प्रधानमंत्री मोदी को लिखे हैं। हर बार पत्र का संज्ञान लिया गया, लेकिन बैठक नहीं कराई गई। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कहा कि नए वफ्फ कानून में कई अच्छाइयां हैं लेकिन खामिया...