शामली, नवम्बर 27 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कलंदरशाह निवासी एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करते हुए युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कलंदरशाह निवासी 20 वर्षीय नाजिश पुत्री शहजाद की बुधवार तडके अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन सवेरा होने पर युवती के शव को सुपुर्द-ए खाक करने की तैयारियों की जुट गए कि आसपास रहने वाले लोगों को युवती की मौत पर शक हुआ तो उन्होने मामले की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दे दी। जिसके बाद शहर कोतवाली प्रभारी सचिन शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो उन्होने बताया कि युवती तेज बुखार आया और अचानक उसकी मौत...