बुलंदशहर, मई 18 -- कलंदरगढ़ी के ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए तालाब की मांग की और तहसील पर धरने पर बैठ गए। साथ ही शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। कलंदरगढ़ी गांव प्रधान बब्बन चौधरी ने बताया कि पिछले कलंदरगढ़ी में रास्तों पर पानी भरा हुआ है। जिसकी निकासी के लिए ग्रामीण लगातार जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक शिकायतें करते हुए आ रहे हैं। फिर भी समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्राम समाज की करीब 11 बीघा भूमि है। विगत दिनों प्रशासन द्वारा उसमें से महज 1140 मीटर भमि तालाब के लिए चिहिंत की गई और वहां तालाब के लिए खुदाई का कार्य भी कराया गया। आरोप है कि शनिवार को प्रशासनिक टीम दो जेसीबी लेकर पूर्व में चिहिंत भूमि पर तालाब के लिए हुई खुदाई को भरने के लिए पहुंच गई। जिसका उन्होंने विरोध क...