बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- नरौरा नगर पंचायत के पूर्व प्रभारी लिपिक सईद अहमद को 28 लाख रुपये के गबन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एडीएम प्रशासन के निर्देश पर जहांगीराबाद पालिकाध्यक्ष द्वारा की गई है। लिपिक की जहांगीराबाद नगर पालिका में मूल तैनाती है और नरोरा नगर पंचायत में अटैच किय गया था। निलंबन पत्र के अनुसार नगर पंचायत नरोरा की अध्यक्ष प्रीति यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सईद अहमद ने वर्ष 2018 से जून 2024 तक प्रभारी लिपिक के रूप में कार्य किया। आरोप है कि जनवरी 2019 से जनवरी 2021 के बीच उन्होंने विभिन्न कार्यों के नाम पर अपने ही नाम से चेक काटकर लगभग 27 लाख रुपये अपने पक्ष में भुगतान किए। एडीएम प्रशासन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी डिबाई ने नगर पंचायत से प्राप्त अभिलेखों और बैंक स्टेटमेंट की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की। रि...