बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुलंदशहर। ग्राम पंचायतों में वर्ष 2022-23 में ग्राम प्रधान व सचिवों द्वारा कराए गए विकास कार्यों में गबन की आशंका है। जिले के 26 ग्राम प्रधानों ने ऑडिट विभाग में चार करोड़ की राशि से कराए विकास कार्यों के दस्तावेजों नहीं दिए हैं। लेखा एवं परीक्षण विभाग ने राशि के दुरुपयोग, अपव्यय अथवा क्षति के संबंध में अभिभार प्रस्तुत किया है। प्रधानों व सचिवों की यह रिपोर्ट डीएम श्रुति के पास जाने पर अब 26 ग्राम प्रधानों को सीधा रिकवरी का नोटिस दिया गया है। दो माह के भीतर ग्राम प्रधान व सचिव 4.83 करोड़ की आधी-आधी रिकवरी जमा करेंगे, अन्यथा उन्हें उक्त राशि के विकास कार्यों के दस्तावेज देने होंगे। बताया जा रहा है कि गांवों के विकास कार्य कागजों में कर दिए और बजट का दुरुपयोग किया गया है। सबसे ज्यादा राशि का दुरुपयोग बीबीनगर ब्लॉक की...