अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शासन की प्राथमिकता में शामिल अलीगढ़ के गांव अलहदादपुर में निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के शुरू होने से पहले ही सवाल उठ गए हैं। लगभग 24.75 करोड़ की लागत से बन रहे इस विद्यालय के निर्माण के मामले में निदेशक समाज कल्याण ने जांच बैठा दी है। इस संबंध में डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने पूर्व में प्रदेश में 13 जिलों को आश्रम पद्धति के विद्यालयों के निर्माण का तोहफा दिया था। अलहदादपुर में विद्यालय निर्माण की स्वीकृति मिली। इसके लिए तत्कालीन प्रधान ज्योति सिंह ने वर्ष 2018 में ग्राम पंचायत की 28 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराकर विद्यालय निर्माण के लिए दी थी। वर्ष 2019 में धनीपुर के ग्राम पंचायत अलहदादपुर में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आश्रम पद्धति ...