बुलंदशहर, जून 23 -- अरनियां की बी-पैक्स सोसायटी पर तैनात एक सचिव ने किसानों ने ऋण का पैसा लेकर उसका गबन कर लिया है। एआर कॉपरेटिव ने इस मामले में जब जांच कराई तो पूरा खुलासा हो गया। मामले में अरनियां थाने में सचिव के खिलाफ विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है। लाखों रुपये का गबन का यह मामला है। सचिव अब सोसायटी से सेवानिवृत्त हो चुका है। किसानों ने सचिव द्वारा काटी गई रसीद भी विभाग को दी हैं। एआर कॉपरेटिव (सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक) अमित कुमार त्यागी ने बताया कि बलवीर ग्राम जावल ब्लॉक अरनिया पर कैडर सचिव के पद पर तैनात था। वर्ष 2024 को सचिव सेवानिवृत्त हो गया। सचिव द्वारा समिति सदस्यों से ऋण का पैसा ले लिया और उन्हें रसीद काटकर दे दी गई थी। सचिव द्वारा इस पैसे को सोसायटी में जमा नहीं कराया गया था। समिति सदस्य राजपाल सिंह से 1,11,650 रुपये ऋण जमा कर...