अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। खैर के गांव लक्ष्मणगढ़ी में लाखों रूपए की लागत से बन रहे खेल स्टेडियम में कई अनियमिताएं मिली हैं। सीडीओ के निरीक्षण में निर्माण में इस्तेमाल हो रही सरिया से लेकर गिट्टी, मिट्टी में कमियां मिलीं। स्टेडियम बनने से पहले ही भवन व खिड़कियों के छज्जे टेढ़े-मेढ़े पाए गए हैं। लक्ष्मणगढ़ी में निर्माणाधीन स्टेडियम की घोषणा शासन द्वारा की गई थी। बीते दिनों सीडीओ योगेन्द्र कुमार ने परियोजना निदेशक डीआरडीए, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि, जिला युवा कल्याण अधिकारी के साथ निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वर्तमान में बाउंड्रीबाल का निर्माण कार्य पूर्ण पाया गया और बहुउद्‌देशीय हाल व अन्य भवन निर्माणाधीन स्थिति में पाये गये। सीडीओ ने भवन के निर्माण में मिली कमियों को दूर कराकर 10 दिन में रिपो...