अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व सीएम कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि से पहले ही उनके नाम पर फोरलेन होने वाला रामघाट कल्याण सिंह मार्ग अलीगढ़ से लखनऊ तक चर्चा का विषय बन गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विपिन कुमार जैन ने इस मार्ग के टेंडर में लगे आरोप के संबंध में प्रमुख सचिव लोनिवि को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं बीते दिनों इस मार्ग को लेकर कमिश्नर संगीता सिंह भी जांच बैठा चुकी हैं। सांसद सतीश गौतम की ओर से की गई शिकायत में आरोप है कि लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अंतर्गत अलीगढ़ रामघाट कल्याण सिंह मार्ग का चौड़ीकरण स्वीकृत किया गया है। इस मार्ग के लिए निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें एक फर्म विशेष को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य से टेंडर में अनियमितताएं की गई हैं। आरोप है कि टेंडर को जानबूझकर किसी फर्म विशे...