अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बंद जीएसटी फर्मों पर रिफंड लेने के मामले बढ़ते जा रहा है। ताजा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है। जो फर्म कोरोना काल के दौरान वर्ष 2021 में बंद हो गई। उस बंद फर्म से भी करोड़ों का कारोबार हो गया। 70 लाख रूपए की जीएसटी रिफंड भी ले लिया गया। जब विभाग ने बंद फर्म के संचालक को 1.20 करोड़ रुपए ब्याज सहित टैक्स जमा करने का नोटिस भेजा तो उनके होश उड़ गए। मामले में अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। अब्दुल्ला अपार्टमेंट, अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज रोड निवासी नीमा हुसैन आबिदी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार 2020 में घर से ही आर्टिफिशियल ज्वैलरी और कपड़ों की खरीद व आपूर्ति के उद्देश्य से फर्म फेव फोल्क नाम से जीएसटी पंजीकरण लिया था। इसके बाद कोरोना काल शुरू हो जाने और बेटे मो. इरशाद रजा कोरोना...