अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नक्काल, मिलावटखोर अन्नदाता के बीज को भी नहीं छोड़ रहे हैं। जिस गेहूं के बीज से फसल उगाई जाएगी, वह बीज ही बाजार में नकली बेचा जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर की नामी गेहूं बीज कंपनियों के उन्नत किस्म के बीजों की आड़ में कस्बा खैर में नकली बीज का मामला कृषि विभाग ने पकड़ा। कंपनी की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी की टीम ने बाजारों में छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में नकली बीज और पैकिंग सामग्री को जब्त किया गया। गुरुग्राम के सेक्टर-32 स्थित गेहूं के बीज का कारोबार करने वाली एक एक कंपनी को सूचना मिली थी कि उसके उन्नत बीज के नाम पर बाजारों में नकली बीज बेचे जा रहे हैं। सूचना मिलने पर कंपनी के लीगल हेड अमरेंद्र कुमार राकेश अलीगढ़ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। इसके बाद जिला कृषि अधिक...