अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़। सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। स्वास्थ्य महकमें अस्पतालों व डॉक्टरों के पंजीकरण में हुए फर्जीवाड़े की कड़ी काफी लंबी है। एक के बाद एक नए फर्जीवाड़े का खुलासा हो रहा है। विभाग के रिकार्ड में एक ऐसे डॉक्टर का पंजीकरण दर्शाया गया है, जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी मेडीकल कॉउंसिल व इंडियन मेडीकल रजिस्टर में नहीं है। यह डाक्टर हैं डा. नुरूल कमर। फर्जीवाड़ा यहां ही खत्म नहीं होता है, विभाग के रिकार्ड में इनके पिता का नाम वेद प्रकाश दर्ज है। हिन्दुस्तान द्वारा सोमवार को की गई पड़ताल में अलीगढ़ में पंजीकृत हुए चार अस्पतालों से जुड़े छह डॉक्टरों का खेल पकड़ में आया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में किए गए अस्पतालों के पंजीकरण व उससे जुड़े डॉक्टरों के पंजीकरण में बड़े पैमाने पर घपला किया गया है। बिना किसा जांच पड़ता...