अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 38 वर्ष पहले आवासीय योजना के लिए आवास विकास परिषद ने जमीन पर कब्जा लिया लेकिन योजना आज तक परवान नहीं चढ़ सकी। अधिक लागत व अतिक्रमण होने के चलते परिषद ने योजना को डिनोटिफाइल यानि परित्याग भी कर दिया। अब परिषद का दावा है कि बिना मानचित्र स्वीकृत इस जमीन पर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। बिल्डरों ने फ्लैट बना दिए। अब परिषद ने मामले में एफआईआर दर्ज कराने के संबंध में डीएम को रिपोर्ट भेजी है। आवास विकास परिषद द्वारा ग्राम क्वार्सी, देवसैनी चिलकौरा की भूमि पर संचालित परिषद की योजना संख्या-13 शुरू की गई थी। जिसकी धारा-20 की कार्यवाही 1984 में हुई। 155.35 एकड़ जमीन की धारा-32 व धारा-07 वर्ष 1987 में की गई। परिषद को भूमि का कब्जा भी प्राप्त है। वर्ष 2016 द्वारा फील्ड स्तर पर गठित की गयी समिति द्वारा क...