अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के अर्न्तगत चल रहे निर्माण कार्य एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गए हैं। सारसौल चौराहे से नादापुल तक करीब 62 करोड़ रूपए के बजट से बन रहे फोरलेन रोड निर्माण की जांच के आदेश कमिश्नर द्वारा दिए गए हैं। फोरलेन रोड का निर्माण लोनिवि द्वारा कराया जा रहा है। सारसौल चौराहे से नादापुल तक करीब साढ़े तीन किमी. के हिस्से को फोरलेन किया जा रहा है। इस रोड पर डिवाइडर, लाइटिंग का कार्य भी होगा। स्मार्ट सिटी के अर्न्तगत होने वाले इस कार्य को लोक निर्माण विभाग करा रहा है। बीते दिनों सपा कार्यकारिणी सदस्य मनोज चौधरी ने निर्माण में घटिया सामिग्री का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए कमिश्नर संगीता सिंह से शिकायत की। कमिश्नर ने इस संबंध में नगरायुक्त को सात दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश...