अलीगढ़, जुलाई 1 -- कलंक के खिलाफ: शिक्षा राज्यमंत्री के गृहक्षेत्र अतरौली ब्लॉक में 68 लाख का घोटाला गजब, गांव रायपुर में तालाब को अमृत सरोवर बनाने में 25 लाख बहाए एक ही सरोवर के कार्य का केन्द्रीय व राज्य वित्त दोनों मद से भुगतान किया ब्लॉक में कराए गए निर्माण कार्यों में फर्मों को किया लाखों का अधिक भुगतान केन्द्रीय व राज्य वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि में किया गया गड़बड़झाला ब्लॉक प्रमुख भाजपा की राजेश्वरी देवी, ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया पूरा मामला फोटो- अलीगढ़। सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के गृहक्षेत्र अतरौली ब्लॉक में 68 लाख से अधिक का घोटाला उजागर हुआ है। ब्लॉक में कराए गए विभिन्न निर्माण कार्यों में फर्मों को लाखों रूपए का अधिक भुगतान किया गया। इतना ही नहीं ब्लॉक के एक अमृत सरोवर में बेशक पानी...