अलीगढ़, मार्च 11 -- कलंक के खिलाफ: यीडा अधिसूचित टप्पल, जट्टारी में हुए बैनामों की होगी जांच -खेतों का फर्जी तरीकों से बैनामे करके आवासीय कॉलोनियों में दर्ज कराने का मामला -एडीएम प्रशासन ने चार सदस्यीय टीम की गठित, खैर विधायक ने की शिकायत अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। टप्पल, जट्टारी के यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अधिसूचित क्षेत्र में बीते दिनों में हुए बैनामों की प्रशासन जांच कराएगा। इस संबंध में एडीएम प्रशासन द्वारा चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। तहसील खैर के जट्टारी, टप्पल क्षेत्र में बीते दिनों में अवैध प्लॉटिंग के कई मामले उजागर हुए थे। एसडीएम खैर व यीडा अधिकारियों के द्वारा भी इस संबंध में कार्यवाही की गई थी। दरअसल दिल्ली, हरियाणा, पंजाब तक के बिल्डरों द्वारा इस क्षेत्र में किसानों से कृषि भूमि खरीदकर उस पर प्लाटिंग करने...