अलीगढ़, जुलाई 4 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो वर्षों में कराए गए कार्यों में हुए लाखों रुपए के खेल में विभागीय अधिकारी फंस गए हैं। मरम्मत, सौन्दर्यीकरण कार्य व ब्लॉक पर लाखों रूपए के काम कराए गए। सीडीओ की जांच में वित्तीय नियमों का पालन नहीं होने का खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट पर डीएम ने एडीएम प्रशासन को कार्यवाही के आदेश दिए हैं। एटा चुंगी बाइपास रोड सरोज नगर निवासी दया प्रकाश आर्य ने पिछले दिनों कमिश्नर संगीता सिंह से शिकायत की थी। जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) और बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े कुल 15 बिंदुओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने इस मामले में जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया। इसमें जिला विकास अधिकारी व परियोजना...