अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा अधिकारी एक बार फिर से आरोपों के घेरे में आ गए हैं। अब जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने 27 बिन्दुओं पर बीएसए के खिलाफ शिकायत शासन-प्रशासन में की है। मामले में कमिश्नर अलीगढ़ मंडल ने डीएम को जांच कराने के निर्देश देते हुए बिन्दुवार आख्या मांगी है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ शाखा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रशान्त शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ व महामंत्री इन्द्रजीत सिंह ने बीते दिनों कमिश्नर को बीएसए के खिलाफ एक शिकायतपत्र सौंपा। जिसमें बीएसएस पर तमाम गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिक्षक संघ ने कहा कि यदि कोई इनके खिलाफ आवाज उठाता है तो अपने अधिकारों का दुरपयोग कर उस पर गम्भीर कार्रवाई की जाती है. बेसिक शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में बीएसए द्वारा अलीगढ़ में निरन्त...