अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरौली नगर पंचायत में कराए जाने वाले विकास कार्यों में अजब ही हाल चल रहा है। हाल में ऐसे कार्यों का भी टेंडर निकाल दिया गया। जो कार्य पूर्व में ही बिना टेंडर के पूरा कराया जा चुका है। पार्षदों द्वारा शिकायत किए जाने पर एडीएम प्रशासन ने जांच बैठा दी है। एसडीएम गभाना की अध्यक्षता में कमेटी मामले की जांच करेगी। बरौली नगर पंचायत के पार्षद कपिल कुमार, नाजिम खान, अफरोज, रमेश चन्द्र, प्रहलाद सिंह, शकीला आदि ने बीते दिनों एडीएम प्रशासन पंकज कुमार से शिकायत की थी। आरोप था कि नगर पंचायत बरौली द्वारा बिना बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कराए अपनी मनमर्जी से टेण्डर निकाले गये है। निविदा सूचना के क्रमांक-09 पर नगर पंचायत बरौली में वार्ड नं0-08 रामगंज में मैन रोड से स्टोर और पार्किग तक सीसी इण्टरलॉकिंग व नाली न...