बुलंदशहर, जून 24 -- विकास कार्यों के लिए मिले बजट में अनियमितता करने के मामले में डिबाई देहात ग्राम पंचायत के डीएम ने वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं। ग्राम सचिव को करीब एक सप्ताह पूर्व डीपीआरओ ने सस्पेंड कर दिया था। शिकायतकर्ताओं ने ग्राम प्रधान पर जो आरोप लगाए थे वह जांच के दौरान सही पाए गए। तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है। अग्रिम जांच के लिए भी समिति बनाई गई है। डिबाई देहात ग्राम पंचायत की प्रधान प्रेमवती पर शिवकुमार, नरेंद्र प्रताप सहित अन्य लोगों ने विकास कार्यों में गबन व अनियमितता के आरोप लगाए थे। आरोप थे कि प्रधान द्वारा 2021-2022 व 2023 में कोई खुली बैठक नहीं कराई, जिससे ग्रामीणों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा हो सके। शिकायत के अनुसार ग्राम प्रधान के अभिलेखों पर पृथक-पृथक हस्ताक्षर थे। इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांग...