बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- सिकंदराबाद। ककोड़ क्षेत्र में अवैध खनन की जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार के साथ फोन पर एसडीएम के अर्दली के अभद्रता करने व धमकी देने के आरोपों पर डीएम ने कार्रवाई करते हुए अर्दली को निलंबित कर दिया है। एसडीएम की रिपोर्ट पर डीएम ने अर्दली के खिलाफ कार्रवाई की है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अभिषेक सिंह के निर्देश पर तहसीलदार सदर व अतिरिक्त चार्ज सिकंदराबाद तहसील मनोज कुमार रावत ने दस सितंबर को बुलंदशहर सदर के दो नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत, राजीव कुमार को हमराह के साथ ककोड़ क्षेत्र के गांव सूबरा में खनन माफियाओं पर छापेमारी के लिए भेजा था। तहसीलदार ने एसडीएम को भेजी रिपोर्ट में लिखा था कि मौके पर दो जेसीबी, एक लोडर, तीन ट्रैक्टर खनन कर रहे थे। इनमें से एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर फरार हो गए, जबकि एक जेसीबी, दो ट्र...