बुलंदशहर, जुलाई 21 -- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का फर्जी आश्रित प्रमाण पत्र बनाने वालों से संबंद्ध और अवैध वसूली को लेकर कलक्ट्रेट के लिपिक को जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गौतमबुद्धनगर जनपद के थाना ईकोटेक-3 की पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी लिपिक सागर तोमर ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आरोपी लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का वीडियो भी वायरल होने की चर्चा है, हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जाता है कि सागर तोमर टीएफसी द्वितीय कलक्ट्रेट बुलंदशहर में कनिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत है। इससे पूर्व वह पीसीसी (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लिपिक) के पद पर 29 जून 2022 से 17 मार्च 2025 तक तैनात रहा है। आरोप है कि विमल कुमार नामक एक व्यक्ति को वह जानता है। वह स्वत...