अलीगढ़, नवम्बर 2 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ शनिवार को एडीए ने कार्यवाही करते हुए अलीगढ़-पलवल हाईवे पर पांच अवैध निर्माण ध्वस्त किए। खैर रोड पर ग्रेटर अलीगढ़ के लिए प्रस्तावित क्षेत्र से सटाकर यह निर्माण किया जा रहा था। एडीए की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर करीब तीन घंटे तक कार्यवाही की। एडीए ने खैर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने सात गांव की भूमि पर ग्रेटर अलीगढ़ के नाम से इंटीग्रेटेड टाउनशिप प्रस्तावित की है। 323 हेक्टेयर में विकसित होने वाली इस कालोनी के भूमि पर करीब 700 करोड़ का बजट खर्च होना है। इस योजना में अब तक करीब 200 हेक्टेयर भूमि की खरीद हो चुकी है। अब एडीए ने इस पर कब्जा लेना भी शुरू कर दिया है। अब कुछ दिनों से अधिकारियों को शिकायतें मिल रहीं थी कि इस क्षेत्र में अवैध कालोनियां विकसित की जा रही हैं। पिछले...