कानपुर, नवम्बर 21 -- लघु सिचाई विभाग में हुये घोटालों की फेहरिस्त में अब डिलौलिया गांव में तालाब का जीर्णोद्धार करने वाली फर्म को काली सूची में डालने के साथ ही उसकी जमानत धनराशि जब्त कर ली गई है। तालाब निर्माण में अनियमितता का खुलासा भी जुलाई माह में आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने किया था। विभागीय जांचों में भी घटिया निर्माण के साथ समय पर काम न करने की बात सामने आई थी। फर्म को विभाग में किसी भी काम के लिये तीन साल तक डिबार भी किया गया है। डेरापुर तहसील के डिलौलिया गांव में जल संरक्षण के लिये लघु सिचाई विभाग को तालाब निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। 20 लाख 35 हजार 793 रुपये की लागत से इसका जीर्णोद्धार होना था। विभाग ने इसका टेंडर मेर्सस शीलू कुमार कंस्ट्रक्शन इटावा की फर्म को दिया था। तालाब जीर्णोंद्धार के नाम पर यहां मिट्टी खुदाई ...