अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आखिर जिले में संचालित कौशल विकास केन्द्रों का क्या राज है। राज इसलिए क्योंकि केन्द्र कहां, प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों की नौकरी कहां लगी। इसकी जानकारी सांसद, विधायकों तक को नहीं है। सांसद, विधायक लगातार बैठकों में विभाग से जुड़े अधिकारियों से इसका रिकार्ड मांग चुके हैं लेकिन अब तक रिकार्ड नहीं मिल सका है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना व कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक जनपद में केन्द्र संचालित किए जाते हैं। 2018 से जिले में कुल 27 केन्द्र संचालित हैं। हैरत की बात है कि इन केन्द्रों को लेकर विभागीय अधिकारी ही जनप्रतिनिधियों को जानकारी नहीं दे पाए हैं। बीते दिनों दिशा की बैठक में सांसद सतीश गौतम, एमएलसी डा. मानवेन्द्र प्रताप सिंह केन्द्रो...