अलीगढ़, जुलाई 14 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किए गए अलीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए निर्माण कार्य सवालों के घेरे में आ गए हैं। तेज आंधी-बरसात में गिरी एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल के मामले में शासन ने जांच बैठा दी है। 2018 में इस बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया था। अब तक की जांच में सामने आया है कि 1990 में जिस बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया था, उसें ही ईटें रख ऊंचा कर दिया गया था। निर्माण कार्य में बड़े घपले की बू आ रही है। 10 मार्च 2024 को पीएम मोदी ने अलीगढ़ एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट भी शुरू किए गए थे। उद्घाटन के अगले ही दिन 11 मार्च से अलीगढ़- लखनऊ की पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट का निर्माण राजकीय निर्माण निगम के द्वारा किया गया है। निर्माण ...