अररिया, अगस्त 17 -- ंअररिया, वरीय संवाददाता वाणिज्य कर विभाग द्वारा कर संग्रहण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रथम व्यवसायी बने फारबिसगंज के अमित कुमार शर्मा को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सूबे के उद्योग मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने 'भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया। जिले में सर्वाधिक टैक्स का भुगतान कर इन्होंने व्यवसाय जगत में एक नई मिसाल कायम की है। उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा लायन्स क्लब के भी सक्रिय सदस्य हैं और सामाजिक कार्यों में भी लगातार भागीदारी निभाते आ रहे हैं। इनकी यह उपलब्धि न केवल फारबिसगंज बल्कि सम्पूर्ण ज़िले के लिए गर्व की बात है। इनकी व्यावसायिक निष्ठा, कर के प्रति जागरूकता एवं सामाजिक योगदान निश्चित रूप से अन्य व्यवसायियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...